Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022: Rajasthan Forest Guard Revised Recruitment 2022 for 2300 posts will be released soon, Rajasthan Forest Guard Recruitment release was issued last time in 2020. The release for recruitment was out for 1041 posts. In the revised release, recruitment will be organized for 99 posts of Forester and 2300 posts of Forest Guard. Read below for recruitment eligibility, selection process, age limit, exam pattern, salary, and other details. For all types of Government Jobs in India, you can visit our Latest Government Jobs page.

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड रद्द परीक्षा के एडमिट कार्ड 05 दिसंबर 2022 को जारी कर दिए गए है।

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के पदों की संख्या को लेकर 21 दिसंबर 2022 को नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत वनरक्षक के पद अब 2646 और 1 साल के 146 पर रखे गए हैं. इस तरह वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2022 में कुल पदों की संख्या 2792 हो गई है।

राजस्थान फारेस्ट गार्ड संशोधित भर्ती 2300 पदों के लिए जल्द ही जारी होगी, राजस्थान फारेस्ट गार्ड भर्ती की विज्ञप्ति पिछली बार 2020 में जारी की गयी थी. भर्ती के लिए विज्ञप्ति 1041 पदों के लिए निकली गयी थी. संशोधित विज्ञप्ति में वनपाल के 99 पद और वनरक्षक के 2300 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा।  भर्ती की पात्रता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, वेतन और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें। भारत में सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों के लिए, आप हमारे नवीनतम जॉब पेज पर जा सकते हैं।
राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड एग्जाम 12 नवंबर, 13 नवंबर और 21 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया है। राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड का रिजल्ट जारी। 
Post update23-02-2022
Total Number of Vacancy2792
last date to apply29-03-2022
exam modeOffline
Job LocationRajasthan
Exam LevelStates
LanguageHindi and English
Application ModeOnline
Exam DateDownload Now
Rajasthan Forest Guard Admit CardClick Here
Rajasthan Forest Guard Result 2023
Click Here
Rajasthan Forest Guard Exam District Centre List

Rajasthan Forest Guard Exam District Centre List वनपाल वनरक्षक भर्ती के लिए जिला सेंटर सूची जारी यहां से करे चेक: राजस्थान वनपाल वनरक्षक भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस परीक्षा को दो परियो में आयोजित किया जायेगा। जिस में राजस्थान वनपाल पद हेतु एग्जाम 06 नवम्बर 2022 को आयोजित किया जाएगा। तथा राजस्थान फारेस्ट गार्ड हेतु एग्जाम 12 और 13 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। 12 नवंबर 2022 के दूसरी पारी का पेपर निरस्त किया गया था, जिसे अब 11 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जा रहा है। 

राजस्थान फारेस्ट गार्ड में वनरक्षक व वनपाल भर्ती परीक्षा को दो अलग अलग तिथियों में आयोजित की जाएगी। जिसमे वनपाल के पदों के लिए परीक्षा 6 नवम्बर 2022 को दो पारियो में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक व दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक की जाएगी। राजस्थान वनपाल भर्ती के लिए प्रदेश में 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमे अजमेर, अलवर,भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, गंगानगर,जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर जिले परीक्षा के लिए निर्धारित किये गए है। 

जबकि वनरक्षक भर्ती के लिए परीक्षा 12 और 13 नवंबर 2022 को 30 जिलों में आयोजित कि जाएगी। वनरक्षक भर्ती के पदों के लिए प्रतापगढ़, भरतपुर, दौसा, अलवर, अजमेर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, कोटा, उदयपुर, बूंदी,धौलपुर, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद जिले निर्वाचित किये गए है। 

Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022 Important Dates

No formal date has been announced yet regarding Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022, as soon as the formal information will be issued by the department, it will be made available on this page. The exact information about the starting date of Rajasthan Forest guard Recruitment, the last date to apply will be given below.

राजस्थान वन रक्षक भर्ती 2022 के संबंध में अभी तक कोई औपचारिक तिथि घोषित नहीं की गई है, जैसे ही विभाग द्वारा औपचारिक जानकारी जारी की जाएगी, इसे इस पृष्ठ पर उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान वन रक्षक भर्ती की प्रारंभिक तिथि, आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में सटीक जानकारी नीचे दी जाएगी।

Starting Date of Application14-03-2022
Last Date for Apply29-03-2022
Pay Exam Fee last date29-03-2022
exam dateNotified Soon
Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022 Age Limit

The age limit of Rajasthan Forest guard Recruitment 2022 has been fixed from a minimum of 18 years to a maximum of 40 years.

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।  

Minimum Age18 years
Maximum Age40 years
आयु की गणना 01 जनवरी के अनुसार की जाएगी

Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022 Qualification

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022 Qualification: For Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022, different qualifications have been set for Forester and Vanrakshak, whose information is given below.

राजस्थान फारेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए वनपाल और वनरक्षक के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गयी है जिसकी जानकारी निचे दी गयी है 

  • 10th pass (वनरक्षक)
  • 12th pass (वनपाल)

Rajasthan Forest Guard Salary, Pay Scale 

राजस्थान वनपाल की सैलरी एवं वेतनमान 21,700 – 69,100/- है

Salary and pay scale of Rajasthan Forest guard is 21,700 – 69,100/-

  • Payscale: 21,700 – 69,100/-

Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Selection process

Rajasthan Forest Guard Vacancy Selection Process 2022: The first step in the selection process for the posts of Rajasthan Forest Guard and Forester Recruitment 2022 will be a written exam. Written Exam will be followed by Physical and Medical Test followed by Documents Verification with the end of the step by step process for recruitment to the posts.

राजस्थान वनपाल वनरक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया 2022: राजस्थान वनरक्षक एवं वनपाल भर्ती के पदों के लिए चयन प्रक्रिया में सबसे पहला चरण लिखित एग्जाम करवाया जाएगा। लिखित एग्जाम के बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के साथ भर्ती के पदों के लिए चरण प्रक्रिया का समापन होगा। 

  • Written Exam
  • physical 
  • Medical Exam
  • Merit List
  • Document Verification
Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022 Exam Pattern

Information about the exam pattern of Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022 is given in the table below.

राजस्थान वनपाल वनरक्षक भर्ती 2022 के एग्जाम पैटर्न में के बारे में जानकारी निचे सारणी में दी गयी है।  

subjectNo. of QuestionMarksDuration
General Studies and General Aptitude1001002 hours

Rajasthan Forest Guard Bharti 2022 Syllabus

The syllabus for Rajasthan Forester Recruitment 2022 is given below

  • Everyday Science
  • Mathematics
  • Social Studies
  • Geography
  • History
  • Culture & Art
  • Current Affairs

 

Vacancy Details

Post NameTotal Post
Forest Guard2300

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022 FAQs

Ans. The Salary For Rajasthan Forest Guard 21,700 – 69,100/-

Ans. The age limit to apply for Rajasthan Forest Guard is 18 to 35 years.

Ans. The Selection process for Rajasthan Forest Guard is Written Exam / Personal Interview / Documents verification.

The last date to apply for Rajasthan Forest Guard is 02 Febuary 2022

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2022 full information

HelpSarkarijob.com

WHY HelpSarkarijob.com

  • First of all government job information accurate and clear way
  • To make recruitment on more posts available on a priority basis
  • Listing of vacancies for each of the various departments
  • Offering job information from all over the place by treating it at one place so that interested candidates can easily find it