Agnipath Recruitment Scheme 2022

Agnipath Recruitment Scheme 2022Agnipath Recruitment Scheme 2022: अग्निपथ योजना भारतीय सेना केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गयी है। इस योजना से सभी जानकारियों का विश्लेषण निचे पेज पर किया गया है। इस योजना के नियमो के अनुसार भारतीय सेना में 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी और उन सेनिको को अग्निवीर के रूप में पहचान प्राप्त होगी तथा भर्ती के अंतरगर्त 4 साल के बाद सेनिको के प्रदर्शन के आधार पर कुछ सेनिको को बरकरार रखा जाएगा और कुछ सेनिको को रिटायरमेंट दिया जाएगा। सेनिको को मिलने वाली वेतन राशि एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी निचे विस्तारित रूप से उल्लेखित है।

Agnipath Recruitment 2022

Scheme Overview
Post Date 15-06-2022
Total Number of Vacancy 46000 (1 year)
Starting Date of Application Form September
Educational Qualification 10th, 12th
Application Fee Nill
Salary Rs. 30,000 – 40,000/- per month
Additional Benefit 48 Lakhs Insurance
Traning 4 Years
Age Limit 17.5 to 21 years
Apply Mode Online

Agnipath Vacancy Scheme 2022 – Application Fee

अग्निपथ योजना 2022 के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए है योग्य उम्मीदवार भर्ती योजना के लिए मुप्त आवदेन कर सकेंगे।

Application Fee
All Category Free

Agnipath Recruitment Scheme 2022 – Age Limit

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारो की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा में विशेष छूट की विश्तृत जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक से आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करके देख सकते है।

Age Limit
Minumim Age 17.5 years
Maximum Age 23 years
Read Notification For Age Relaxation.

Agnipath Recruitment Scheme 2022 – Qualification

भर्ती बोर्ड द्वारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता मानदंड निर्धारित किया गया है जिसकी विश्तृत जानकारी के लिए निचे तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़े. निचे दी गयी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर लिखी गयी है.

Qualification
  • 10th
  • 12th

Agnipath Recruitment Scheme 2022 – Selection Process

Selection Process
उम्मीदवारों का नामांकन सेवा अधिनियम के तहत 4 साल के सेवाकाल के लिए होगा। अग्निपथ भर्ती योजना के चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा शामिल है।
  • Written Exam
  • Physical Test
  • Merit List
  • Document Verification

Agnipath Recruitment Scheme 2022 – Salary

अग्निपथ भर्ती की परीक्षा में चयनित होने वाले उमीदवारो को पहले साल तक 30,000 रुपये और  भर्ती के अंतिम वर्ष तक उम्मीदवार 40,000 रुपये प्राप्त कर सकेगा। 4 साल पुरे करने के बाद उम्मीदवार सेवा निधि के लिए भी पात्र होंगे। तथा उम्मीदवारों को अन्य सुविधाओं जैसे- कौशल प्रमाण पत्र एवं क्रेडिट अंक का भी लाभ दिया जाएगा। भर्ती वेतन से सबंधित अन्य जानकारियों के लिए सारणी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Salary
Basic Salary (First Year) Rs. 30,000/- per month
Basic Salary (Last Year Rs. 40,000/- per month
अग्निपथ योजना भते
  •  जोखिम, राशन, वर्दी एवं उपयुक्त यात्रा छूट
Apply Now Coming Soon
Short Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Join Now