Biporjoy Cyclone In Rajasthan

Biporjoy Cyclone In Rajasthan 18 District बिपोर्जॉय तूफान ने राजस्थान में किया प्रवेश, इन जिलों में दिखेगा असर: बिपोर्जॉय तूफान राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह बिपोर्जॉय तूफान राजस्थान में गुरुवार की रात को बाड़मेर और जालौर के रास्ते से प्रवेश करेगा। बिपोर्जॉय तूफान का राजस्थान में 3 दिन असर रहेगा। राजस्थान में यह समुद्री तूफान 16, 17 और 18 जून तक सक्रिय रहेगा। सबसे अधिक खतरा बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, अजमेर, पाली जिला पर रहेगा। इस दौरान तेज हवाए और भारी बारिश की संभावना है।

Biporjoy Cyclone In Rajasthan

  • बिपोर्जॉय तूफान पहले जालोर और बाड़मेर को हिट करेगा।
  • फिर बाड़मेर से सीधे जोधपुर में, नागौर से सीधा सीकर, बाड़मेर के ऊपर की ओर जैसलमेर, जोधपुर से ऊपर की ओर बीकानेर एवं चूरू तक असर दिखेगा।
  • जालौर से सीधे पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा से सीधा बूंदी और नीचे की ओर सिरोही व उदयपुर से सीधे चित्तौड़गढ़ व नीचे की ओर डूंगरपुर बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ तक असर दिखेगा।
  • नागौर से जयपुर में प्रवेश पाली से अजमेर..फिर टोंक और सवाई माधोपुर से करौली, जयपुर से अलवर दौसा में असर दिखेगा।

Cyclone Biporjoy enters Rajasthan बिपोर्जॉय तूफान ने राजस्थान में किया प्रवेश

मौसम विभाग के के मुताबिक मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा। इसके बाद तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा। बिपरजॉय तूफान को लेकर बाड़मेर में अलर्ट के साथ ही लोगों में सुरक्षा को लेकर मुश्तैदी नजर आई। 16 जून को बाड़मेर और जालोर में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही में भारी बारिश होगी। उधर, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डंगरपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 जून को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा और बीकानेर और जयपुर संभागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होगी। 18 जून को अजमेर के लिए चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होगी। उधर, जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

  • 16 जून : 9 जिले (बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर)
  • 17 जून : बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जयपुर, टोंक, बूंदी, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा।
  • 18 जून : अजमेर, जयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इस तूफान से जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर और नागौर जिलों में अति भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 16-17 जून को रेल अलर्ट जारी किया है। वहीं 18 जून को नागौर, जयपुर, टाेंक, अजमेर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ इलाकों में 200मिमी. से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। इसी चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने इन जिलों में बचाव के पर्याप्त बंदोबस्त करने को कहा है।

जानिए- कैसे करें आंधी-तूफान से बचाव अधिक जाने
चक्रवात क्या है और जानिए कैसे हुई इसकी उत्पत्ति अधिक जाने
Live Tracking Biparjoy Click Here