Central Railway Recruitment 2022

सेन्ट्रल रेलवे में 596 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास अभ्यर्थी जल्दी करे आवेदन 

Central Railway Recruitment 2022 scaled -

Central Railway Recruitment 2022: सेंट्रल रेलवे ने 596 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, 12वीं पास अभ्यर्थी जल्दी करे आवेदन: सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने नई भर्ती पर 596 पदों पर अधिकारीक नोटिफिकेशन जारी किया है। सेंट्रल रेलवे भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्टुंबर से 28 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भारत में सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों के लिए, आप हमारे नवीनतम सरकारी नौकरी पृष्ठ पर जा सकते हैं। 

Vacancy Details Overview
Post Date 29-10-2022
Total Number Of Vacancy 596
Last Date to Apply 28-11-2022
Job Location India
Apply Mode Online

Central Railway Recruitment 2022- Important Dates

सेंट्रल रेलवे ने स्टेनोग्राफर, क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट और अकाउंट क्लर्क के पदों पर भर्ती जारी की गई है। सेंट्रल रेलवे के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टुंबर 2022 से आवेदन शुरू: तथा आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2022 निर्धारित है। अभ्यर्थी आवेदन कर ने पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवस्य चेक कर लेवे।

Important Dates
Starting Date to Apply 28-10-2022
Last Date to Apply 28-11-2022

Central Railway Recruitment 2022 – Application Fee 

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Central Railway Recruitment 2022 – Age Limit

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारो की अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। जिसमे सभी वर्गों की अलग अलग आयु निर्धारित की गई है जो निचे सारणी में दर्शाइ गई है। तथा भर्ती में आयु गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

Age Limit
Category Maximum Age
OBC 45
SC  / ST 47

Central Railway Bharti  2022– Qualification

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता मानदंड की विश्तृत जानकारी के लिए निचे तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़े. निचे दी गयी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर लिखी गयी है.

Qualification
Post Name Qualification Total Post
Stenographer 12th Pass 08
Sr Comml Clerk Cum Ticket Clerk Graduation 154
Goods Guard Graduation 46
Station Master Graduation 45
Jr Accounts Assistant Graduation 150
Jr Comml Clerk Cum Ticket Clerk 12th Pass, Minumum 50% Marks 126
Accounts 12th Pass, Minumum 50% Marks 37

Central Railway Recruitment 2022– Selection Process

सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए चयन रिटन टेस्ट, टाइपिंग या स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

  • कंप्यूटर बेसिक टेस्ट (CBT) लिखित परीक्षा
  •  योग्यता / गति / कौशल परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परिक्षण

Central Railway  Bharti 2022  Important Links 2022

Apply Online  Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Join Now