सबसे ज्यादा वेतन वाली सरकारी नौकरियां – Top 10 Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi

नमस्कार दोस्तों, क्या आप भारत की सबसे ज्यादा वेतन वाली सरकारी नौकरियों के बारे में जानते है? यदि आप भारत की सबसे ज्यादा वेतनमान वाली सरकारी नौकरियों की जानकारी (Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi) के बारे में इच्छुक है तो निचे दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े।

भारतवर्ष में हर वर्ष सरकार द्वारा हर विभाग के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है जिसमे उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा उच्च वेतन से लेकर अन्य लाभ भी दिए जाते है। भारत में हर सरकारी नौकरी में पद के अनुसार वेतन का निर्धारण किया जाता है।

आज हम उन सभी भारतीय सरकारी नौकरियों की सैलरी के बारे में जानेंगे जो वर्त्तमान में पुरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरिया है। Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi

Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi Poster with indian map

Top 10 Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi

भारत की सबसे ज्यादा वेतन वाली सरकारी नौकरियों (Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi) की जानकारी निचे दी गई है।

  1. इंडियन सिविल सर्विसेज Indian Civil Service
  2. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग PSU
  3. साइंटिस्ट Scientist
  4. बैंकिंग Banking
  5. रेलवे इंजीनियर Railway Engineer
  6. इनकम टैक्स ऑफिसर Income Tax Officer
  7. गवर्नमेंट डॉक्टर Government Doctor
  8. डिफेन्स सर्विसेज Defence Services
  9. यूनिवर्सिटी प्रोफेसर University Professor
  10. असिस्टेंट इन मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स Assistant In Ministry of External Affairs

1. इंडियन सिविल सर्विसेज Indian Civil Service

indian flag with dark sun

सातवें वेतन आयोग की लागु होने के बाद, IAS की Salary 56,100 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और ट्रैवल अलाउंस (TA) भी दिया जाता है. वहीं, सातवे वेतन आयोग की सिफारिश के बाद, पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने के बाद IPS salary 56,100 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है.

2. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग PSU

अगर आपको प्राइवेट सेक्टर पसंद नहीं हैं। तो पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि इसमें गवर्नमेंट की बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे –BHEL, IOS, ONGC आदि में जॉब करने के लिए आपको गेट का एग्जाम देना होगा। इस सेक्टर में सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ पर सिफ्ट चलती है और आपको शिफ्ट के मुताबिक ही सैलरी मिलेगी। यहाँ पर आपको 40000 रुपये-1.5 लाख रुपये प्रति माह कमा सकते है। इसके अलावा कुछ सुविधाएं भी दी जाएंगी जैसे की खाने पीने के लिए कैंटीन में सब्सिडी, लैपटॉप, फर्नीचर, पेट्रोल, अमाउंट भी आपको सरकार द्वारा प्राप्त कराई जायेगी।

3. साइंटिस्ट (Scientist)

Scientist in lab

अगर आप DRDO या ISRO जैसे सरकारी संस्थान में इंजीनियर या वैज्ञानिक की पोस्ट पर जॉब पाने में सफल हो गए हैं तो समझिये आपकी किस्मत चमक गयी है क्योंकि ऐसी जैसी पर काम करने पर आपको रिसर्च के साथ मनचाहा पैसा भी मिलेगा। इसमें आपकी बेसिक सैलरी 40000 रुपये से लेकर 1 लाख तक है। और आपको आपके पद बढ़ने के साथ ही आपकी सैलरी भी बढ़ाई जायेगी। और उसके अलावा आपको हर महीने 7-10 हज़ार रुपये पर महीने ट्रांसपोर्ट चार्ज ,कैंटीन में फ्री खाना ,रहने के लिए घर और हर 6 महीने में बोनस भी दिया जाएगा।

4. बैंकिंग (Banking)

Banks buildings

यह जॉब बहुत ही सम्मानित होती है। और जब भी बैंकिंग की बात करते हैं तो आपको RBI गवर्नर, प्रोबेशनरी ऑफिसर इन सबके नाम दिमाग में आते है। यह नौकरी तो सब ही पाना चाहते होंगे। इस सेक्टर में प्रमोशन बहुत जल्दी मिल जाता है। पीओ क्लियर करने के बाद आप 30 हज़ार से 1.50 लाख रुपये प्रति माह तक सैलरी पा सकते है और अगर आप किसी अच्छी पोस्ट पर है तो आपको हर 2 साल में घूमने के लिए 1 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। और वार्षिक शुल्क लगभग 18 लाख तक होती है।

5. रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer)

Railway platform

रेलवे इंजीनियर को आज भी किसी दूसरे सरकारी इंजीनियर से ज्यादा सैलरी मिलती है। रेलवे इंजीनियर की नौकरी अच्छी होती है। इन्हे अपने काम में काफी मान सम्मान मिलता हैं। इनकी सैलरी 60000 रुपये से लेकर 80000 रुपये तक होती हैं। इसके अलावा इन्हे रहने के लिए घर ,ट्रेवल अलाउंस और अलग-अलग इंसेंटिव भी मिलते है।

6. इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer)

income tax paper

आयकर विभाग की नौकरी के लिए हर कोई कोशिश करता हैं। क्योंकि इस नौकरी में पैसे के साथ-साथ इज्जत भी बहुत हैं। इस जॉब में आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर से कमिश्नर तक बन सकते हैं और महीने का 60000 रुपये से लेकर 100000 रुपये प्रतिमाह मिलता है। इसके अलावा आपको सरकारी गाडी, 30 लीटर पेट्रोल, सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है। इस नौकरी के लिए आपको SSC CGL की परीक्षा को क्लियर लरना पड़ेगा।

7. सरकारी डॉक्टर (Government Doctor)

Government Doctor

सरकारी डॉक्टर की डिमांड तो हमेशा से ही रही है क्योंकि हर सरकारी अस्पताल में आप का इलाज कम पेसो में हो जाता हैं। मगर सरकारी डॉक्टर की वेतन किसी और नौकरी से ज्यादा होती है। और आपका वेतन डिपेंड करता है की आपने MBBS करने के बाद कौनसे अस्प्ताल में नौकरी कर रहे हैं। आजकल सरकार 25 %से 50 %ज्यादा वेतन उन डॉक्टर्स को देती हैं जो गांव में जाकर लोगों का इलाज करते हैं।एक गवर्नमेंट सर्जन डॉक्टर की सैलरी 1 लाख से 2 लाख रुपये तक होती हैं। और किसी जूनियर डॉक्टर की सैलरी 50 हज़ार से 90 हज़ार तक होती हैं।

8. डिफेन्स सर्विसेज (Defence Services)

Defence Services halicofter

डिफेन्स सर्विस में आर्मी, नेवी, एयर फाॅर्स तीनो शामिल है। यह जॉब्स बहुत ही सम्मान जनक होती हैं। क्योंकि यह हमें, देश को शत्रुओं से बचाते हैं। पर इसके लिए अलग अलग परीक्षाए देनी पड़ती हैं जैसे की NDA CDS, F-CAT और कई भी हैं। यहाँ पर भी सैलरी सही होती हैं, यहाँ पर आपको 50000 रुपये से 100000 प्रतिमाह मिलता हैं। और सैलरी आपकी पोस्ट पर भी निर्भर करता हैं। यहाँ पर भी प्रमोशन के चान्सेस बहुत ज्यादा होते हैं। और कई सुविधाएं भी मिलती हैं।

9. यूनिवर्सिटी प्रोफेसर (University Professor)

University Professor

गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेसर की जॉब को बेस्ट माना जाता हैं। ऐसा माना जाता हैं कि पढ़ाने का काम दुनिया का सबसे अच्छा काम माना जाता हैं। इसमें आपको सम्मान भी बहुत मिलता हैं। और आपका वेतन आपकी योग्यता पर निर्भर करता हैं। अगर आप NIT या फिर IIT के प्रोफेसर हैं तो आपकी सैलरी ज्यादा होगी और अगर आपने PHD किया है तो आपकी स्केल ऑफ़ पे बाकि प्रोफेसर से अलग होगी। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढाने पर आपको 40000 से 1 लाख रुपये माह तक मिल सकता हैं। और इसके अलावा आपका मेडिकल और रहने के लिए घर भी सरकार द्वारा मिलेगा।

10. असिस्टेंट इन मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स (Assistant in Ministry of External Affairs)

इन नौकरी को बहुत ही ज्यादा सम्मान जनक माना जाता हैं। और इसमें पैसे भी बहुत ज्यादा मिलते हैं। इस नौकरी में अक्सर आपकी पोस्टिंग बाहर के देशों में की जाती हैं यहाँ पर आपको 1.5 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये प्रति माह दिए जातें हैं और जिस देश में आपकी पोस्टिंग कि गयी हैं वहा के हिसाब से आपको 20000 से 50000 रुपये भी मिलते हैं। इसके लिए आपको परीक्षा देनी पड़ती हैं जो की बहुत ही कठिन होती है। इसके लिए आपको SSC CGL की परीक्षा को क्लियर करना पड़ता हैं।

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने भारत में शीर्ष 10 सरकारी नौकरियों (Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi) के बारे में चर्चा की है, जो उच्चतम वेतन प्रदान करती हैं। ये नौकरियां विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध होती हैं और योग्यता, अनुभव और प्रोफेशनल नौकरी के दौरान कार्य के आधार पर चयनित की जाती हैं।