Rajasthan Board Merit Scholarship

Rajasthan Board Merit Scholarship राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेरिट छात्रवृत्ति दी जाएगी: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं, वरिष्ठ उपाध्याय एवं प्रवेशिका परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति मिलने से उन्हें आगे की पढ़ाई करने में आसानी होगी। राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में नीचे संपूर्ण जानकारी दी गई है।

Rajasthan Board Merit Scholarship Latest News

राजस्थान बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी के प्रतिभावान विद्यार्थियों को 3 वर्ष तक प्रतिमाह 500 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिसमें सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग में प्रथम 40 स्थानों पर, सीनियर सेकेंडरी वाणिज्य, कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में प्रथम 20-20 स्थानों पर रहने वाले परीक्षार्थियों को इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र माना जाएगा।

इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर प्रथम 150 स्थानों पर तथा प्रवेशिका में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 400 रुपए की छात्रवृत्ति 2 वर्ष के लिए दी जाएगी।

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की अवधि और दरें इस प्रकार हैं। राजस्थान बोर्ड कि इस छात्रवृत्ति की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट एवं अपने संस्था प्रधान से भी प्राप्त कर सकते हैं।

कक्षा अवधि छात्रवृत्ति
उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण 3 वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा उत्तीर्ण 3 वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह
प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण 2 वर्ष 400 रुपए प्रतिमाह
माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण 2 वर्ष 400 रुपए प्रतिमाह