Rajasthan Electricity Bill 100 Unit Free राजस्थान में  01 अप्रैल 2023 से 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुक्त इलाज, 100 यूनिट बिजली फ्री,

Rajasthan Electricity Bill 100 Unit Free राजस्थान में  01 अप्रैल 2023 से 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुक्त इलाज, 100 यूनिट बिजली फ्री, यहाँ से प्राप्त करे राजस्थान की सम्पूर्ण घोषणाए की जानकारी, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई थीं। इन में से कई सबसे बड़ी घोषणा 01 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 01 अप्रैल 2023 से 100 यूनिट बिजली हर माह फ्री मिलेंगी। जबकि किसानो को 2000 यूनिट हर महीने निःशुल्क बिजली मिलेंगी। राजस्थान रोडवेज़ की साधारण बसों में अब महिलाओ को 30 की जगह 50% किराए में छूट मिलेंगी। उज्जवल कनेक्शन धारको को 01 अप्रेल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके साथ ही 01 अप्रेल से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का इलाज निःशुल्क मिलेगा।

राजस्थान घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री मिलेंगी। Rajasthan Electricity Bill 100 Unit Free निगम ने बताया की जे 31 मार्च 2023 तक बाकी बिल नहीं भरते है। तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगे तो यदि आपका भी अभी तक बिल बाकी है तो आप जल्द ही बिल को जमा करवा दें।

महंगाई राहत कैम्प 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा। महंगाई राहत कैम्प की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को अवश्य देखें।

Rajasthan Electricity Bill 100 Unit Free

Rajasthan Electricity Bill 100 Unit Free 01 April 2023

राजस्थान घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री मिलेंगी। जिन उपभोक्ता को बिजली बिल 100 यूनिट या इससे काम आ रहा है। उन्हें अब बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा। 01 अप्रैल 2023 से उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक का बिल माफ़ किया जाएगा। 100 यूनिट से ज्यादा उपयोग करने वाले सभी उपभोक्ताओं को पहले की भांति 300 यूनिट तक अनुदान राशि मिलेंगी। वही किसानों को 2000 यूनिट प्रति महीने बिजली निःशुल्क मिलगी। कृषि कनेक्शन रखने वाले किसानो को दो हजार यूनिट प्रति महीने निःशुल्क मिलेंगी। यह लाभ घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को तभी मील पाएगा, जब वह अपने बकाया बिल समय पर जमा करा देंगे।

रोडवेज बसों में महिलाओ को 50% छूट

राजस्थान रोडवेज़ की साधारण श्रेणी की बसों में अब महिलाओ को 30% की जगह 50% किराए में छूट मिलेगी। जबकि एक्सप्रेस, डीलक्स एवं वोल्वो में महिला यात्रियों को 30% ही छूट मिलेंगी।

गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा 

उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारको को अब 01 अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। राजस्थान में 01 अप्रैल 2023 के बीपीएल और उज्जवल गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

25 लाख तक का इलाज निःशुल्क मिलेगा 

राजस्थान में 01 अप्रैल 2023 से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक इलाज निःशुल्क मिलेगा। राजस्थान सरकार ने बीपीएल एवं गरीब परिवारों के लिए स्वाथ्य बीमा योजना की चिरंजीवी योजना में बीमा राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दीया है। इस योजना का फायदा अब बीपीएल और गरीब लोंगो के अलावा अन्य परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 850 रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

Notification Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here