RPSC RAS Recruitment 2022

RPSC RAS Recruitment 2022
RPSC RAS Recruitment 2022: आरपीएससी आरएस भर्ती 2022 भर्ती का आयोजन कुल 650 पदों के लिए किया जाएगा। क्रमिक विभाग ने भर्ती के लिए अभ्यर्थना भेज दी है। भर्ती में राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के पद शामिल होंगे। आरपीएससी आरएस भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा।

भर्ती के लिए रिक्ति चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पात्रता विवरण, परीक्षा पाठ्यक्रम, वेतन और परीक्षा पैटर्न के लिए नीचे पढ़ें। भारत में सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों के लिए, आप हमारे नवीनतम सरकारी नौकरी पृष्ठ पर जा सकते हैं। यदि आप भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

Vacancy Details Overview
Post Date 05-11-2022
Total Number of Vacancy 650
Last Date to Apply Coming Soon
Exam Level National
Exam Mode Offline
Job Location India
Apply Mode Online

RPSC RAS Recruitment 2022- Application Fee

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के आवदेन शुल्क की विश्तृत जानकारी निचे तालिका में दी गयी है जिसमे सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350/- रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये, तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदन शुल्क 150/-रुपये निर्धारित किया गया है।

Application Fee
General Rs. 350/-
OBC/ EWS Rs. 250/-
SC/ ST Rs. 150/-
PWD/ EX-Serviceman / Female Rs. 150/-
Read Notification For Detailed information about Application Fee

RPSC RAS Recruitment 2022- Age Limit

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारो की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा में विशेष छूट की विश्तृत जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक से आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करके देख सकते है।

Age Limit
Minimum Age  21 Years
Maximum Age 40 Years
Read Notification For Detailed information about Age Limit

RPSC RAS Recruitment 2022- Qualification

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 बोर्ड द्वारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता मानदंड निर्धारित किया गया है जिसकी विश्तृत जानकारी के लिए निचे तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़े. निचे दी गयी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर लिखी गयी है.

Educational Qualification
  • आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। (अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ या होने वाला व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है। परंतु उसे आरपीएससी द्व्रारा आयोजित मुख्य परीक्षा से पहले योग्यता पूरी करनी होगी। )

RPSC RAS Recruitment 2022- Selection Process

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के पदों के लिए चयन प्रक्रिया की जानकारी निचे तालिका में दी हुई है जिसमे भर्ती के चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा है तथा लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

Selection Process
  • RAS Preliminary Examination – only Passing
  • RAS Mains Examination -800 Marks
  • Personal Interview-100 Marks

RPSC RAS Recruitment 2022- Salary

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 में पदों के चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के वेतनराशि की विस्तारित जानकारी निचे तालिका में दी गयी है।

Salary
  • Basic Salary – Rs. 61,000 – 66,000/- per month

RPSC RAS Recruitment 2022- Exam Pattern

इसमें आप के सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam ) होगा। इसे केवल आप को कॉलिफाई करना है। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते है। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और समान अंक के होंगे। यहाँ पेपर 200 नंबर का होता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग 1/3 होगी। इसमें समान्य ज्ञान और विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा को केवल आपको कॉलिफाई करना होता है।

Paper Subject No. of Question Max Marks Time
1st General Knowledge and General Science 150 200 3 Hours

RPSC RAS Recruitment 2022 Mains Examination

So. No. Papers Max. Marks Time
Paper 1 General Studies-1 200 3 Hours
Paper 2 General Studies-2 200 3 Hours
Paper 3 General Studies-3 200 3 Hours
Paper 4 General English and Hindi 200 3 Hours
Apply Online Coming Soon
Official Notification Coming Soon
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Join Now

 

RPSC RAS Recruitment 2022- FAQs

Ans. The age limit to apply for RPSC RAS Vacancy 2022 is 18 to 50 years.
Ans. The last date to apply for RPSC RAS Vacancy 2022 is 04 May 2022.