RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022

RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022

RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022 : राजस्थान सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान पीटीआई सेकंड ग्रेड भर्ती 2022  का आयोजन कुल 461 पदों के लिए किया जाएगा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2022 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर की जाएगी। रिक्ति चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पात्रता विवरण, परीक्षा पाठ्यक्रम, वेतन और परीक्षा पैटर्न के लिए नीचे पढ़ें। भारत में सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों के लिए, आप हमारे नवीनतम सरकारी नौकरी पृष्ठ पर जा सकते हैं। यदि आप भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

आरपीएससी पीटीआई एग्जाम सिटी 23 अप्रैल 2023 को जारी कर दी गई है। जबकि आरपीएससी पीटीआई एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी होंगे।

Vacancy Details Overview
Post Date 07-07-2022
Total Number of Vacancy 461
Last Date to Apply 13-08-2022
Exam Level State
Exam Mode Offline Exam
Job Location Rajasthan
Apply Mode Online

RPSC Senior Physical Education Teacher Vacancy 2022- Important Dates

राजस्थान सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 15 जुलाई 2022 रखी गयी है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2022 निर्धारित है। भर्ती से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण तिथियो की जानकारी के लिए निचे तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़े। भर्ती की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एवं परीक्षा तिथि से सबंधित सभी प्रकार की सूचनाओं के लिए हमारे साथ बने रहे। 

Important Dates
Starting Date to Apply 15-07-2022
Last Date to Apply 13-08-2022
Admit Card Issue Date Update Soon
Exam Date Update Soon

RPSC Senior Physical Education Teacher Vacancy 2022- Application Fee

राजस्थान सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है।  

Application Fee
General/ OBC/ EWS 350/-
SC/ ST 150/-
PWD/ EX-Serviceman / Female 150/-
Read Notification For Detailed information about Application Fee

RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022 – Age Limit

राजस्थान सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती की आयु सीमा की विस्तृत जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त करे। 

Age Limit
Minimum Age 18 Years
Maximum Age 40 Years
Read Notification For Detailed information about Application Fee

RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022 – Qualification

राजस्थान सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती बोर्ड द्वारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता मानदंड निर्धारित किया गया है जिसकी विश्तृत जानकारी के लिए निचे तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़े. निचे दी गयी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर लिखी गयी है.

Educational Qualification
  • Graduate or equivalent Examination Recognized by UGC with Bachelor of Physical Education (B.P.Ed.) Recognized by the National Council of Teacher Education/Government.
  • Working Knowledge of Hindi Written in Devnagari Script And Knowledge of Rajasthan Culture.

RPSC Senior Physical Education Teacher Recruitment 2022 – Selection Process

राजस्थान सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती के पदों के लिए चयन प्रक्रिया की जानकारी निचे तालिका में दी हुई है जिसमे भर्ती के चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा है तथा लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

Selection Process
  • Written Exam
  • Document Verification

Rajasthan Senior Physical Education Syllabus And Exam Pattern 2022

Pepar – I आरपीएससी सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती 2022  का सिलेबस व परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है राजस्थान पीटीआई सेकेण्ड ग्रेड भर्ती के लिए परीक्षा दो पेपर में आयोजित होगी। जिसमे पहला पेपर (शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेश ग्रेड थर्ड) जो 200 अंक का होगा। तथा प्रथम पेपर में 120 मिनट का टाइम निर्धारित किया गया है। राजस्थान सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती 2022 की परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे।

विषय अंक
इतिहास, भूगोल, राजस्थान की संस्कृति और सामान्य ज्ञान 80
राजस्थान (GK) 20
विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान 60
मनोविज्ञान शिक्षा 40
योग 200 अंक

Pepar – II Rajasthan PTI 2nd Grade Recruitment 2022 में सेकंड पेपर 260 अंक का होगा। राजस्थान पीटीआई सेकेंड ग्रेड के दूसरे पेपर में कुल 130 प्रश्न होंगे। सेकेंड पेपर के लिए भी 120 मिनट का समय दिया जायेगा। जिसमे 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे। राजस्थान पीटीआई परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग भी होगी। खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थी के लिए अधिकतम 40 अंक दिए जाएंगे 

विषय अंक
माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की शारीरक शिक्षा का समान्य ज्ञान 60
खेल शारीरिक शिक्षा,समसामयिक ज्ञान का सामान्य ज्ञान 40
सिद्वान्त परिभाषा,शारीरिक शिक्षा का इतिहास 20
खेल मनोविज्ञान शिक्षा 20
शारीरिक शिक्षा के तरीके, पर्यवेक्षण संगठन 20
प्रशिक्षण व निर्णय के सिद्वान्त 20
बुनियादी शारीरिक शरीर रचना, स्वास्थ्य शिक्षा 40
मनोंरजन शिविर,योगा 40
योग 260 अंक

Rajasthan PTI 2nd Grade Syllabus PDF 2022

राजस्थान सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती 2022 के पहले व दूसरे पेपर के लिए विस्तृत सिलेबस का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

RPSC PTI 2nd Grade Exam City 2023
Click Here
Application Form Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Join Now