SSC Full Information In Hindi

SSC Full Information In Hindi

SSC Full Information Details In Hindi: जब हम बात करते है सरकारी नौकरी पाने की तो एसएससी का नाम सबसे पहले अता है। इसीलिए सबसे पहले हमें उसके बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। जैसे एसएससी किया है, एसएससी की पूरी जानकारी किया है, और एसएससी की तैयारी कैसे करें।

SSC Full Form

SSC Full Form एसएससी का पूरा नाम है, कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के नाम से जाना जाता है। जिसकी स्थापना 04 नवंबर 1975 को हुई थी।

Staff Selection Commission यानि एसएससी केंद्र सरकार के अधीन काम करती है। और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न पदों के लिए ग्रुप (B) और (C) के कर्मचारीयों की भर्ती करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

SSC काफी पॉपुलर एग्जाम है। क्योंकि इसमें सभी तरह की योग्यता के लिए एग्जाम होते है। एसएससी के लिए हर साल लाखो फॉर्म भरें जाते है। एसएससी यानि Staff Selection Commission में कई तरह के एग्जाम होते है।

SSC में कौन-कौन से एग्जाम होते है ?

  • SSC Combined Graduate Level Exam (CGL)
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL)
  • Junior Engineer
  • Junior Hindi Translator
  • SSC Multitasking
  • Central Police Organization
  • Stenographer

SSC Exam and SSC Post Name

हम आपकी जानकारी के लिए बताये की एसएससी कई तरह के एग्जाम करवाती है। और एग्जाम पास करने के बाद हमें कई तरह की पोस्ट प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। तो चलिए जानते है इस एग्जाम और पोस्ट के बारे में

SSC Combined Graduate Level Exam (CGL)

जैसा की नाम से पता लग रहा है। यह एग्जाम वह स्टूडेंट दे सकते है जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है। यहाँ एग्जाम चार स्टेज में लिया जाता है।

  • Tier-1 Computer Based Examination
  • Tier-2 Computer Based Examination
  • Tier-3 Pen And Paper Mode
  • Tier-4 Computer Paper Proficiency Test/Skill Test

यह एग्जाम Tier-1,Tier-2,Tier-3, हर स्टूडेंट के लिए जरुरी है जबकि Tier-4 उनको देना पड़ता है जिनकी पोस्ट में Compuetr Typing की आवश्यकता होती है।

SSC Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL)

जो स्टूडेंट 12th Class की परीक्षा पास कर चुके है वह SSC CHSL का एग्जाम दे सकते है। मतलब यह पेपर बाहरवीं कक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले इस परीक्षा को दे सकते है। यहाँ एग्जाम तीन स्टेज में लिए जाता है।

  • Tier-1 Computer Based Examination
  • Tier-2 Descriptive Paper
  • Tier-3 Typing Test/Skill Test

SSC CHSL Subject

  1. English Language
  2. Gerneral Intelligence
  3. Quantitative Aptitude
  4. General Awareness

SSC CHSL Post Name List

  • Postal Assistant (PA)/Sorting Assistant (SA)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Lower Division Clerk (LDC)
  • Court Clerk (CC)

Junior Engineer (JE)

यह एग्जाम वही स्टूडेंट दे सकते है। जिनके पास इंजीनियरींग में डिप्लोमा और B.tech होती है। यह एग्जाम देकर आप जूनियर इंजीनियरिंग के पद पर काम कर सकते है। इसमें आपको दो पेपर देने पड़ते है।

  • Paper-1 Computer Based Mode
  • Paper-2 Written Examination

Junior Engineer Subject

  1. General Intelligence Reasoning
  2. General Awareness

Junioe Hindi Translator (JHT)

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए। यह पेपर देकर आप हिंदी अनुवाद पद पर काम कर सकते है। इसके लिए आपको दो पेपर देने होते है।

  • Paper-1 Computer Based Mode
  • Paper-2 Descriptive Paper

Junior Hindi Translator Subject

  1. General Hindi
  2. General English
  3. Translation And Essay

SSC Multitasking

अगर अपने 10वी कक्षा की परीक्षा पास कर ली है। तो आप सरकरी नौकरी पाने के लिए एसएससी मल्टीटास्किंग का एग्जाम दे सकते है। इसके लिए आपको दो पेपर देने होंगे।

  1. Paper-1 Objective Type Paper
  2. Paper-2 Descriptive Type Paper

SSC Multitasking Subject

  • General Intelligence And Reasoning
  • General Awareness
  • General Aptitude
  • Quantitative Aptitude
  • English Language

Central Police Organization (CPO)

Central Police Organization (CPO) जैसे की नाम से ही पता लग जाता है। की यह भारतीय केंद्र सरकार द्वारा पुलिस कर्मचारियों को चयन करने की प्रक्रिया है। इस एग्जाम को देने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उन के लिए यह एग्जाम महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप को दो पेपर देने होंगे। जो कंप्यूटर आधारित होते है। 

Central Police Organization (CPO) Post Name List

  • Sub-Inspector In Delhi Police
  • Sub-Inspector BSF
  • Sub-Inspector CISF
  • Sub-Inspector CRPE
  • Sub-Inspector ITBPF
  • Sub-Inspector SSB
  • Assistant Sub-Inspector CISF

Stenographer

Stenographer एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसमे सामान्य लेखन की तुलना में अधिक तेजी से लिखने का लिए छोटे छोटे प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाता है। स्टेनोग्राफर C और D ग्रेड के एग्जाम की श्रेणी में आता है। यह कंप्यूटर आधारित एग्जाम होते है। 

Stenographer Subject 

  • General Intelligence And Reasoning
  • General Awareness
  • English Language And Comprehension
Join Telegram Join Now
Join Whatsapp Join Now